आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी.
इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब एक्शन की तैयारी में है और रोहित शर्मा के साथ मीटिंग करेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार BCCI रोहित के साथ मीटिंग में वनडे क्रिकेट और भारतीय टीम के भविष्य को लेकर भी कई अहम फैसले कर सकता है.
इस मीटिंग में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी होंगे. मीटिंग में अगले चार साल का प्लान और वनडे में टीम इंडिया के भविष्य पर चर्चा होगी.
इसके अलावा रोहित से ये भी पूछा जा सकता है कि वो वनडे क्रिकेट में अपनी कप्तानी और उसके भविष्य पर क्या राय रखते हैं.
सूत्रों के अनुसार रोहित पहले ही बता चुके हैं कि उनकी टी20 खेलने में दिलचस्पी नहीं है. मगर वनडे में अपने करियर को कहां देखते हैं ये अहम है.
रोहित 4 साल बाद होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे. इसके अलावा 2025 में पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है.
वहीं अगले साल भारत को सिर्फ 6 वनडे मुकाबले खेलने हैं. अगले कप्तान के रूप में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के नाम की भी चर्चा है.