रोहित की इस दिग्गज ने उड़ाई खिल्ली, कह दिया- 'नोहिट शर्मा'
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
हिटमैन रोहित शर्मा इस आईपीएल में अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए उनकी बल्लेबाजी चिंता का सबब बन गई है.
रोहित ने आईपीएल में 10 मैच खेले हैं, उन्होंने 184 रन बनाए हैं. यानी बल्लेबाजी औसत है 18.40. यह एवरेज उनका आईपीएल के सभी सीजन में सबसे खराब है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने पिछली बार आईपीएल के 14 मैचों में 268 रन बनाए थे. तब उनका एवरेज 19.14 रहा था.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो IPL मैचों में तो अपना खाता भी नहीं खोल सके.
पिछली पांच इनिंग में उनके बल्ले से 49 रन निकले हैं. रोहित आईपीएल में 16वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं.
चेन्नई के खिलाफ जब रोहित शर्मा 0 पर आउट हुए तो पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत शर्मा ने रोहित शर्मा को 'नोहिट शर्मा' कह दिया.
श्रीकांत ने कह दिया कि अब रोहित को अपना नाम बदलकर 'नोहिट शर्मा' कर लेना चाहिए.
श्रीकांत यहीं नहीं रुके और उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वह कप्तान होते तो रोहित को प्लेइंग 11 में नहीं रखते.
रोहित ने IPL करियर में कुल 237 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 6063 रन बनाए हैं. रोहित का सर्वाधिक स्कोर 109* रन है.
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
भारत की खिताबी जीत के बाद बच्चों की तरह उछलने लगे गावस्कर, VIDEO