भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में हुआ.
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई. रोहित को पहले दो वनडे मुकाबलों में आराम दिया गया था.
टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्जा कर चुकी है. अब टीम का अगला टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप है.
तीसरे वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा के साथ मस्ती करते दिखे, जिसका वीडियो वायरल हुआ.
अभिषेक नायर और टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा जियो सिनेमा के लिए लाइव शो कर रहे थे.
तभी हेलमेट पहनकर रोहित शर्मा बीच में कूद पड़े और लाइव रोक दिया. साथ ही पुराने दोस्तों संग बात करने लगे.
रोहित ने अमित को ट्रोल करते हुए पूछा- आपकी आंख लाल क्यों है? अमित ने कहा कि रात को 4 घंटे सोया हूं.
रोहित ने कहा- क्या आपका कमिटमेंट है आपका. इतना तो वहां भी नहीं था. मेरे लिए तो आप खेले ही नहीं.
इसके बाद अमित मिश्रा ने पलटकर जवाब दिया. उन्होंने कहा- तूने कभी खिलाया ही नहीं तो क्या करें.