03 Oct 2024
Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सेकंड सीजन शुरू हो चुका है. इसके दो एपिसोड भी Netflix पर प्रसारित हो चुके हैं. तीसरा आने वाला है.
तीसरा एपिसोड शनिवार को आने वाला है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह नजर आएंगे.
इसका एक प्रीव्यू भी सामने आया है, जिसमें सभी क्रिकेटर जमकर मस्ती करते नजर आए हैं. रोहित इससे पहले भी कपिल शर्मा शो में आ चुके हैं.
प्रीव्यू का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ह्यूमर मिमिक्री सेगमेंट के दौरान रोहित शर्मा को गुस्सा आया और वो अक्षर पटेल पर भड़क गए.
दरअसल, अक्षर को महेंद्र सिंह धोनी की मिमिक्री करनी थी, जिसे रोहित को पहचानकर नाम बताना था. मगर अक्षर ने छक्का जड़ने की एक्टिंग की, जिसे रोहित नहीं पहचान सके.
रोहित बोले, 'ये तो सभी छक्का मारते हैं ऐसे.' तब सूर्या आए और बोले अब पकड़ लेगा. सूर्या ने धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगाने की नकल की.
रोहित ने तुरंत पहचान लिया और बोले, 'MSD'. इसके बाद हैरान नजरों से देखते हुए रोहित ने अक्षर पटेल से कहा- हेलिकॉप्टर घुमा ना.
वीडियो... By Netflix India