'जब करना था...', रोहित की जहीर संग VIDEO चैट लीक, पंत ने की ये हरकत

4 APR 2025 

इंडियन प्रीमियर लीग में 4 अप्रैल (शुक्रवार) को लखनऊ और मुंबई के बीच मुकाबला होना है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

इस मुकाबले में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर भी नजर होगी, जो अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके हैं. 

हिटमैन रोहित ने जहां 3 मैचों में 21 रन बनाए हैं. वहीं ऋषभ पंत ने भी 3 मैचों में 17 रन बनाए हैं. 

यानी 4 अप्रैल को रोहित और पंत की लखनऊ के 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम' में टेस्ट‍िंग भी होगी. 

वहीं इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा अपने पुराने साथी और लखनऊ टीम के मेंटर जहीर खान से बात करते हुए दिखे. 

मुंबई इंड‍ियस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. 

जहां रोहित ने जहीर से कहा- जब मैंने किया था बराबर... अब मुझे कुछ करने की जरूरत नहीं. 

वीडियो

रोहित और जहीर खान की इस छोटी से बातचीत के यूजर्स कई मतलब निकाल रहे हैं. 

कई यूजर्स इसे रोहित के अभी के फॉर्म से भी जोड़ रहे हैं, वहीं कुछ उनकी हार्द‍िक को मुंबई इंड‍ियंस की कप्तानी दिए जाने से भी. 

वहीं इस बातचीत के दौरान एक और खास मोमेंट भी आया, जब ऋषभ पंत पीछे से आए और रोहित को पकड़ ल‍िया. 

दोनों का यह भाईचारे वाला मोमेंट LSG Vs MI के मुकाबल से पहले काफी सुर्ख‍ियां बटोर रहा है.