'कई बार इंतजार...', फॉर्म में वापसी के बाद रोहित का ये पोस्ट छू लेगा दिल!

By: Aajtak 

Credit: IPL/BCCI/ Social Media

रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ 11 अप्रैल को खेली गई पारी के दौरान 45 गेंदों पर 65 रन जड़ दिए.

हिटमैन की इस पारी में 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. रोहित ने इस पारी के बाद फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. 

इसी बीच रोहित का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में अपने फॉर्म में वापसी को लेकर अहम बात कही है.

रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- कई बार धुंध छंटने का इंतजार करना होता है. रोहित ने इस पोस्ट को 12 अप्रैल को शेयर किया.

वैसे, रोहित शर्मा ने दिल्ली के ख‍िलाफ जो पारी खेली, वह उनका IPL में 24 पारियों के बाद अर्धशतक था.

हिटमैन का इससे पहले आख‍िरी अर्धशतक 23 अप्रैल 2021 को चेन्नई के मैदान में पंजाब के ख‍िलाफ आया था.

रोहित शर्मा अगले IPL मैच में 6 हजार रन का आंकड़ा पूरा कर सकते हैं. उन्होंने IPL के 230 मैचों में आईपीएल में 5966 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 41 अर्धशतक शामिल है.