'रोहित-विराट का दौर खत्म', संजू की वापसी पर झूमे, रिंकू के सेलेक्ट ना होने पर भड़के फैन्स! 

6 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: Getty

अजीत अगरकर ने बीसीसीआई का चीफ सेलेक्टर बनते ही वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया के टी-20 स्कवॉड का का ऐलान कर दिया है. 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इस टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं मिली है. 

इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने कहा, दोनों का दौर खत्म हो गया है. कुछ ने कहा अब इन दोनों को टी-20 से संन्यास ले लेना चाहिए. 

वहीं लोग यह बोलने से भी नहीं चूके कि अब हार्द‍िक पंड्या ही टीम इंडिया के अगले टी-20 कैप्टन हैं. कई फैन्स ने इस सेलेक्शन पर सवाल भी उठाए. 

IPL 2023 के 14 मैचों में 59.25 के एवरेज से 474 रन बनाने वाले रिंकू सिंह को टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है, इस पर फैन्स भड़क उठे. 

सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट फैन्स ने रिंकू सिंह की जगह मुंबई के तिलक वर्मा के सेलेक्शन पर सवाल उठाए. 

हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टी-20 में वापसी पर क्रिकेट फैन्स काफी एक्साइटेड द‍िखे. 

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के के धाकड़ ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को भी टी-20 टीम में नहीं चुना गया, इस पर फैन्स हैरान द‍िखे.

टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.