Date: 24.01.2023
By: Aajtak Sports

116 शतक वाली तस्वीर... रोहित की सेंचुरी पर कोहली ने दी शाबाशी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा.

Photos: Getty

इंदौर में हुए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली.

Photos: Getty

रोहित शर्मा का वनडे करियर में यह 30वां शतक था, जो 3 साल बाद आया.

Photos: Getty

रोहित जब आउट होकर जा रहे थे, तब विराट कोहली ने पीठ थपथपाकर उन्हें बधाई दी. 

Photos: Getty

दोनों की यह स्पेशल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Photos: Getty

अगर इस तस्वीर को देखें तो एक साथ 116 इंटरनेशनल शतक दिखाई पड़ते हैं. 

Photos: Getty

विराट कोहली के नाम 74 इंटरनेशनल शतक हैं, जबकि रोहित शर्मा 42 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ चुके हैं.

Photos: Getty