रोहित का जानी दुश्मन है ये गेंदबाज, हर बार बेबस नजर आते हैं हिटमैन

26 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद में खेला जा रहा है. 

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 246 रन बनाए. फिर पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 119 रन बना लिए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत की थी, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके और 27 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए.

बता दें कि जैक लीच टेस्ट क्रिकेट में रोहित के जानी दुश्मन हैं. जब भी दोनों आमने-सामने आते हैं, तो रोहित हमेशा ही बेबस नजर आते हैं.

जैक लीच और रोहित 7 पारियों में आमने-सामने आए. इस दौरान इंग्लिश स्पिनर ने रोहित को 5 बार अपना शिकार बनाया है.

जबकि लीच के खिलाफ रोहित ने 7 पारियों में 19 के बेहद खराब औसत से 95 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 45.89 का रहा है.