Aajtak.in/Sports
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और पहले ही टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा.
रोहित ने ओपनिंग करते हुए दमदार शतक जमाया. उन्होंने टीम इंडिया को पारी और 141 रनों से जीत दिलाई.
जीत के बाद रोहित ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने किसी से फोन पर बात करते दिख रहे हैं.
रोहित ने कैप्शन में 'बाजीगर' फिल्म का फेमस डॉयलॉग लिखा- अनारकली का फोन था, आइसक्रीम खाना बहुत जरूरी है.
इस फोटो पर पत्नी रीतिका सजदेह ने उनके मजे लेते हुए कमेंट किया और रोहित शर्मा की पूरी पोल खोलकर रख दी.
रीतिका ने कमेंट में लिखा- तुम मुझसे फोन पर बात कर रहे थे और पूछ रहे थे कि कॉफी मशीन ठीक है या नहीं.
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी जमाए.