बहुत सी चीजें गलत... रोहित को कप्तानी से हटाने वाले बयान पर पत्नी का रिएक्शन

06 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

IPL 2024 में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. मुंबई इंडियंस ने पहले ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया है.

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स पंड्या को ट्रोल कर रहे हैं. मगर अब टीम के कोच मार्क बाउचर ने इसको लेकर एक बयान दिया है.

बाउचर ने फ्रेंचाइजी के इस फैसले को 'क्रिकेट‍िंग डिसीजन' बताया. उन्होंने कहा- हार्दिक को बतौर प्लेयर वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखी.

कोच बाउचर ने कहा- मेरे लिए ट्रांज‍िशन फेस था. मुझे लगता है भारत में बहुत से लोग समझ नहीं पाते हैं, लोग काफी भावुक हो जाते हैं.

बाउचर ने कहा- मगर भावनाओं को इससे दूर रखना होता है. मुझे लगता है कि इससे रोहित का बेस्ट प्रदर्शन आएगा. रोह‍ित और अच्छे रन बनाएंगे.

बाउचर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिस पर रोहित की पत्नी रीतिका ने भी कमेंट किया और वो भी वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रीतिका ने लिखा- इसमें बहुत सारी चीज़ें गलत हैं. हालांकि वीडियो के साथ यह कमेंट भी डिलीट हो गया है.