वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (29 अक्टूबर) को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मुकाबला खेला गया.
मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की. यह इस वर्ल्ड कप में पहला मौका रहा, जब भारत ने पहले बल्लेबाजी की.
मैच में भारतीय टीम ने 40 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए. मगर चेज मास्टर विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके.
मगर कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. मगर वो अपने वर्ल्ड कप में 8वें शतक से चूक गए.
रोहित ने 3 छक्के और 10 चौके जमाए. इसी बीच रोहित की पत्नी रीतिका सजदेह का एक रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
यह रिएक्शन पारी के 16वें ओवर में आया था, जब रोहित को एक बड़ा जीवनदान मिला था. उन्हें अंपायर ने LBW आउट दिया था.
इसके बाद रोहित ने DRS लिया, जिसमें थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. ये देख स्टैंड में बैठीं रीतिका बेहद खुश नजर आईं.