रीत‍िका फ‍िलीस्तीन के समर्थन में उतरीं, फिर ड‍िलीट किया पोस्ट, हुईं ट्रोल

29 May 2024 

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर 'ऑल आईज ऑन रफाह ' नाम की पोस्ट वायरल हुई, इसे कई इंटरनेट यूजर्स ने शेयर किया. इसमें कई भारतीय सेल‍िब्रेटी भी शामिल रहे. 

इसे अभ‍िनेता वरुण धवन, अभ‍िनेत्री तृप्त‍ि ड‍िमरी समेत कई लोगों ने फ‍िलीस्तीन के समर्थन में इंस्टाग्राम पोस्ट में यह स्टोरी शेयर की.  

वहीं इस पोस्ट को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रीत‍िका सजदेह ने भी इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर शेयर किया. 

हालांकि, बाद में यह स्टोरी ड‍िलीट हो गई. लेकिन इसको लेकर रीत‍िका सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं. 

कुछ यूजर्स ने कहा कि क्या रीत‍िका ने कभी ऐसा कश्मीरी पंड‍ितों के समर्थन में किया है? क्या उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिन्दुओं के बारे में बात की. 

वहीं कई इंटरनेट यूजर्स ऐसे भी थे, जो रीत‍िका के इस पोस्ट पर उनका समर्थन करते हुए नजर आए. उन्होंने रीत‍िका की तारीफ की. 

रीत‍िका अपनी इस इंस्टा स्टोरी के कारण 29 मई को भी चर्चा में रहीं और ट्व‍िटर पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा. 

गाजा के रफाह में शरणार्थी शिविरों पर रविवार रात हुए इजरायली हमले में अब तक 45 फिलिस्तीनियों का जान जा चुकी है. यहां मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं. 

मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि गाजा में इजरायल के चल रहे युद्ध पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाली  'ऑल आईज ऑन रफाह' तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 24 घंटे से भी कम समय में 3 करोड़ से अधिक बार शेयर किया गया है.