क्रिकेटर रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह की शादी को 8 साल हो गए हैं. दोनों की शादी 13 दिसंबर 2015 को हुई थी.
शादी के सालगिरह के मौके पर रीतिका रोहित को बेस्ट फ्रेंड के तौर पर नवाजा और एक इमोशनल पोस्ट लिखा.
रीतिका ने इस मौके पर पति रोहित की कई पुराने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए.
रोहित और रीतिका की एक बेटी बेटी समायरा भी है, जो 30 दिसंबर को 5 साल की होने वाली है.
रीतिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- उस शख्स के लिए जिसने मेरी जिंदगी में आते ही बदलाव कर दिया...
उन्होंने आगे लिखा- मेरे सबसे अच्छा दोस्त, कॉमेडियन, मेरा पसंदीदा इंसान और मेरा घर होने के लिए थैंक्स...
तुम्हारे साथ जिंदगी मैजिकल है, लव यू @rohitsharma45. रितिका सजदेह ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए ये बातें लिखीं.
रोहित और रीतिका की एनिवर्सरी पर सूर्यकुमार यादव, धनश्री वर्मा समेत कई लोगों ने बधाई दी.