रोहित रचेंगे इत‍िहास, दुनिया में ऐसा करने वाले पहले ख‍िलाड़ी...

5 June 2024 

Credit: Getty, ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आज (5 जून) अपने अभ‍ियान की शुरुआत आयरलैंड के ख‍िलाफ करेगी. 

यह मैच न्यूयॉर्क के नए नवेले नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेड‍ियम में खेला जाएगा.

वहीं इस मैच में जैसे ही रोहित शर्मा खेलने उतरेंगे, वह अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लेंगे. 

रोहित शर्मा इस मैच में उतरते ही दुनि‍या के पहले ऐसे ख‍िलाड़ी बन जाएंगे, ज‍िसने कम से कम टी20 वर्ल्ड कप के सभी एड‍िशन में कम से कम एक मैच खेला हो. 

37 साल के रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू 19 सितंबर 2007 में इंग्लैंड के ख‍िलाफ किया था. 

लेकिन रोहित को खेलने का मौका 20 सितंबर 2007 को मिला, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 16 गेंदों पर 30 रन (नाबाद) बनाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया था. 

रोहित ने इसके बाद 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में 5, 2010 में 3, 2012 में 5, 2014 में 6, 2016 में 5, 2021 में 5, 2022 में 6 मैच खेले थे. 

इस टी20 वर्ल्ड कप  में रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं.