रोहित शर्मा छोड़ेंगे MI का साथ? इस दिग्गज के बयान से मची सनसनी

1 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI

आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. पांच बार की IPL चैम्पियन मुंबई 10वें एवं आखिरी पायदान पर रही थी.

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था. अब रोहित अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ बने रहते हैं या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. 

जैसे-जैसे आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी नजदीक आ रही है, रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस से दूर जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.

अब लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने रोहित शर्मा की तारीफ की है. रोड्स ने कहा कि उन्हें रोहित की बैटिंग देखना पसंद है.

बता दें कि जोंटी रोड्स मुंबई इंडियंस के भी फील्डिंग कोच रह चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ उनकी बॉन्डिंग शानदार है. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांच आईपीएल खिताब जीते थे.

रोड्स ने एएनआई से कहा,  'मुंबई इंडियंस में लंबे समय तक मुझे लगा कि मेरे पास दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी है. मुझे रोहित शर्मा को अभ्यास करते और क्रिकेट खेलते हुए देखने का मौका मिला. वह बहुत शानदार हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना बहुत पसंद है, लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें टीम में जगह देनी चाहिए और फिर अचानक हम अपना सेटअप बदल दें. जो भी हो, मैं अपनी टीम का समर्थन करने की पूरी कोशिश करूंगा.'