रोहित ने पत्नी रीतिका पर लुटाया प्यार, बर्थडे पर शेयर कीं खास तस्वीरें

21 DEC 2024

दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह ने 21 दिसंबर को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Credit: InInstagram/Getty

इस मौके पर रोहित ने अपनी पत्नी के नाम एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया. रोहित ने खास फोटोज भी शेयर किए.

रोहित ने लिखा, 'जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं रीतिका. मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए आभारी हूं, यह जानते हुए कि तुम मेरे साथ हो. तुम्हारा दिन शुभ हो.'

भारत की टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. 

रोहित की वाइफ रीतिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया था. रोहित-रीतिका ने अपने बेटे का नाम अहान रखा.

दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले भारतीय कप्तान के घर खुशियां आई थीं.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. 

रोहित मौजूदा सीरीज में अब तक तीन पारियों में सिर्फ 19 रन बना सके हैं. उनसे मेलबर्न टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की आस है.