Aajtak.in/Sports
रोहित शर्मा पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तानी करने जा रहे हैं.
ऐसे में हिटमैन कप्तानी के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
ICC टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा भारत के पांचवें कप्तान होंगे.
रोहित से पहले ICC टूर्नामेंट के फाइनल में कपिल देव, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली कमान संभाल चुके हैं.
कपिल देव ने 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में कप्तानी की थी. इसमें उन्हें जीत मिली थी.
सौरव गांगुली 2003 के ODI वर्ल्ड कप फाइनल समेत 3 बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तानी कर चुके हैं.
इनमें दो में हार और एक बार ट्रॉफी (2002 ICC चैम्पियंस ट्रॉफी) साझा करनी पड़ी थी.
वहीं महेंद्र सिंह धोनी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 ODI वर्ल्ड कप समेत 4 बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
इनमें कैप्टन कूल माही को 3 बार जीत मिली है, वहीं 1 बार हार का सामना करना पड़ा.
विराट कोहली का रिकॉर्ड ICC टूर्नामेंट के फाइनल में खराब है. उन्होंने 2 बार (WTC फाइनल 2021, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी) टीम की कमान संभाली है और दोनों बार शिकस्त झेलनी पड़ी.
WTC फाइनल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में होगा.