रोहित, यशस्वी और श्रेयस मुंबई की टीम से 'बाहर', ये है वजह 

28 JAN 2025

मुंबई को गुरुवार से मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबले में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी. 

Credit: PTI, Getty, BCCI 

ये तीनों ही खिलाड़ी मुंबई के लिए एलीट ग्रुप ए के छठे दौर के मैच में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ बीकेसी के शरद पवार अकादमी ग्राउंड में खेले, जहां मेहमान टीम ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की. 

शार्दुल ठाकुर (51 और 119 रन की शानदार पारी) को छोड़कर मुंबई का कोई भी भारतीय स्टार खिलाड़ी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया. 

वहीं जम्मू-कश्मीर की अनुशासित टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को तीन दिन के अंदर ही अपने नाम कर लिया. 

इस हार ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई की क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका दिया है.

मुंबई को अब मेघालय को बड़े अंतर से हराना होगा और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अन्य मैचों में अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी. 

रोहित, जायसवाल और अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को होने वाली सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं, इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी होगी. 

23 वर्षीय जायसवाल के लिए यह वनडे क्रिकेट के लिए नेशनल टीम में उनका पहला सेलेक्शन है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने अय्यर सहित तीनों खिलाड़ियों की अनुपलब्धता की पुष्टि की. 

भारतीय टीम वर्तमान में पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है, जिसमें वह 2-0 से आगे चल रही है, अय्यर आगामी वनडे की तैयारी के लिए अपने टीम के साथ‍ियों से जुड़ेंगे.