T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी देख रोहित के चेहरे पर दिखी खुशी, VIDEO वायरल 

31 May 2024 

Credit: ICC, Getty

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून तक होगा. 

भारतीय टीम अपने अभ‍ियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं 1 जून को भारत बांग्लादेश से एकमात्र प्रैक्ट‍िस मैच खेलेगी.

इस मैच से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें रोहित शर्मा द‍िख रहे हैं. 

रोहित इस वीडियो में न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में दिख रहे हैं, जहां वह इस मैदान को देखकर काफी एक्साइटेड द‍िखे. 

भारतीय कप्तान ने कहा कि जो भी फैन्स न्यूयॉर्क में मैच देखने आएंगे, उनके लिए यह शानदार अनुभव होगा. वहीं उन्होंने न्यूयॉर्क के खुले स्टेडियम की तारीफ की.  

वहीं इस वीडियो में वो पल भी आया जब हिटमैन के चेहरे पर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देखकर एक अलग ही खुशी द‍िखी. 

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने ल‍िखा- टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी रोहित के हाथों में ही होगी. 

वहीं एक और फैन ने लिखा कि हिटमैन इस मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाएंगे. वैसे 9 जून को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी न्यूयॉर्क के इसी मैदान में होगा.

इसके बाद 12 जून को भारतीय टीम अमेरिका से मैच खेलेगी, वहीं 15 जून को भारतीय टीम का मुकाबला कनाडा से होना है.