Roman Reigns के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप
WWE का भारत में काफी क्रेज़ है, युवा फैन्स इस गेम के दीवाने हैं.
Roman Reigns इस वक्त WWE के बड़े स्टार्स में से एक हैं और काफी पॉपुलर हैं.
37 साल के Roman Reigns को लेकर फैन्स के मन में काफी सवाल रहते हैं, जिन्हें वह जानना चाहते हैं.
Roman Reigns से जुड़ी ऐसी ही पांच बातों को आप यहां जान सकते हैं, जो आपको हैरान कर सकती हैं.
रेसलिंग से पहले Roman Reigns ने कई काम किए हैं, इनमें से एक फर्निचर इंस्टॉलर का भी काम है.
Roman Reigns पहले NFL के प्लेयर रह चुके हैं, खास बात ये है कि वह उसी टीम में थे जिसमें Brock Lesnar थे.
Roman Reigns वैसे तो अमेरिकी नागरिक हैं, लेकिन वह आधे इटालियन भी हैं. Roman Reigns की मां इटली से हैं.
Roman Reigns शुरू में जब WWE में आए तब वह द शील्ड का हिस्सा थे, लेकिन शुरुआत में वह प्लान में शामिल नहीं थे.
Roman Reigns WWE के सुपरस्टार रहे Bret “The Hitman” Hart को अपना आइडल मानते हैं.