WWE: रोमन रेंस की बादशाहत बरकरार, भाई ने भाई को दिया धोखा, VIDEO 

6 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: WWE

WWE की लोकप्रियता की चरम सीमा नहीं है और भारत में भी इसके करोड़ों फैन्स हैं. अब WWE से बड़ी खबर सामने आई है.

रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा है.  रोमन रेंस ने WWE समरस्लैम के ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जे उसो पर जीत हासिल की. 

रेंस को जीत दिलाने में जे उसो के जुडवां भाई जिमी की अहम भूमिका रही. एक समय जे उसो रोमन रेंस के खिलाफ जीत हासिल करने की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन अचानक से रिंग में जिमी उसो की एंट्री होती है.

जिमी ने अपने भाई पर जमकर प्रहार किए, जिसके चलते रेंस अपने सिग्नेचर मूव 'द स्पीयर' का उपयोग करने में सफल रहे. सोलो सिकोआ ने भी मैच में दखल दिया और रोमन रेंस की मदद की.

अब प्रशंसकों के मन में ये सवाल कौंध रहा कि जिमी उसो ने अपने जुड़वां भाई जे के खिलाफ जाने का फैसला क्यों किया...

विमेंस चैम्पियनशिप के लिए ओस्का, शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ जिसमें बियांका ने जीत हासिल की.

जीत के बावजूद बियांका को जबरदस्त सेटबैक लगा. दरअसल इयो स्काई की अचनाक से एंट्री होती है और वह मनी इन द बैंक (MITB) ब्रीफकेस को कैश-इन करके नई चैम्पियन बन जाती हैं.