11 April 2023 By: Aajtak Sports

कोहली की RCB टीम पर दोहरी मार... हार के बाद कप्तान को मिली ये सजा

Getty, IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 15वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच हुआ.

Getty, IPL and Social Media

मुकाबला काफी रोमांचक था, जिसका नतीजा आखिरी बॉल पर निकला. लखनऊ टीम ने ये मैच 1 विकेट से जीत लिया. 

Getty, IPL and Social Media

हार के बाद आरसीबी टीम पर जुर्माने की दोहरी मार पड़ी है. अब कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 12 लाख रुपये चुकाने होंगे

Getty, IPL and Social Media

दरअसल, बेंगलुरु में लखनऊ के खिलाफ खेले गए सीजन के 15वें मैच में आरसीबी टीम पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा

Getty, IPL and Social Media

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी टीम ने निर्धारित टाइम में पूरे ओवर नहीं किए थे, इसी कारण कार्रवाई हुई

Getty, IPL and Social Media

IPL कमेटी ने अपने बयान में कहा कि आरसीबी टीम के द्वारा यह स्लो ओवर रेट का मामला इस सीजन में पहला ही है.

Getty, IPL and Social Media

उनके मुताबिक, स्लो ओवर रेट मामले में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है

Getty, IPL and Social Media

लखनऊ टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी आचार सहिंता के तहत दोषी ठहराया गया. उन्हें फटकार लगाई गई है.