IPL में फिर नो-बॉल का भूत... इस गेंदबाज की गलती पड़ी गुजरात को भारी

Aajtak.in/Sports

23 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच टक्कर हुई

इस पूरे सीजन में नो-बॉल ने कई मौकों पर गेम को पलटा है. क्वालिफायर-1 में भी एक बार फिर नो-बॉल का भूत दिखाई दिया

दरअसल, पहली पारी के दूसरे ओवर में दर्शन नालकंडे की तीसरी बॉल पर चेन्नई टीम के ऋतुराज गायकवाड़ कैच आउट हुए थे.

गुजरात टीम जश्न मना ही रही थी कि अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया. इस तरह दर्शन का जश्न भी निराशा में बदल गया.

तब गायकवाड़ 2 रन पर खेल रहे थे. मगर उन्हें जो जीवनदान मिला, उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और फिफ्टी जड़ दी.

गायकवाड़ को जीवनदान गुजरात को भारी पड़ गया. चेन्नई के इस ओपनर ने 44 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

जहां गुजरात को 5 रनों पर पहला विकेट मिल रहा था, लेकिन कैच ड्रॉप के बाद चेन्नई के ओपनर्स ने 87 रनों की पार्टनरशिप की.

यही नो-बॉल गुजरात को इतनी भारी पड़ी कि आखिर में उन्हें यह मैच 15 रनों से गंवाना पड़ा. मैच जीतकर चेन्नई फाइनल में पहुंच गई.