एक्शन हीरो की तरह गुलाटी मारकर क्रिकेट मैच में घुसा फैन, देखें फिर हुआ ये

Aajtak.in/Sports

16  June 2023

Credit: Instagram

भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में क्रिकेट के लाखों दीवाने हैं, जो कई बार मैदान के अंदर तक घुस जाते हैं. 

आमतौर पर सचिन, धोनी, कोहली और रोहित के लिए देखा गया है कि फैन लाइव मैच के दौरान मैदान पर आ जाते हैं.

कई बार फैन्स अपने चहेते क्रिकेटर्स के पैर तक छूने की कोशिश करते हैं, जिसके वीडियो भी काफी वायरल होते हैं.

अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दर्शक फिल्मी एक्शन हीरो की तरह गुलाटी मारकर मैदान में घुसता है

दरअसल, यह वाकया महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में सामने आया है और यह फैन ऋतुराज गायकवाड़ से मिलने पहुंचा था

वीडियो में देख सकते हैं कि ब्लैक टीशर्ट पहने एक दर्शक मैदान के चारों तरफ लगी रेलिंग को फांदकर मैदान में घुस जाता है

वह व्यक्ति दौड़ता हुआ क्रीज तक पहुंच जाता है और बैटिंग कर रहे ऋतुराज के पास जाकर उनके पैर छू लेता है