स्टार क्रिकेटर की मंगेतर ने सरेआम छुए धोनी के पैर, VIDEO

स्टार क्रिकेटर की मंगेतर ने सरेआम छुए धोनी के पैर, VIDEO

Aajtak.in

3 June 2023

Getty, IPL and Social Media

IPL 2023 सीजन महेंद्र सिंह धोनी के नाम रहा. उनकी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता.

खिताब जीतने के बाद ज्यादातर खिलाड़ियों ने फैमिली समेत धोनी के साथ फोटो खिंचवाए, जो काफी वायरल हुए

इसी दौरान चेन्नई टीम के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी मंगेतर उत्कर्षा पवार को भी धोनी से मिलवाया.

तभी एक वाकया हुआ, जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. उत्कर्षा ने धोनी से मिलकर उनके पैर छू लिए.

धोनी ने भी उन्हें उठाया और आशीर्वाद दिया. बता दें कि उत्कर्षा ने सभी के सामने पैर छूकर धोनी से आशीर्वाद लिया.

इससे पहले रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने पति के पैर छूती दिखीं.

बता दें कि ऋतुराज 3 और 4 जून को शादी करने जा रहे हैं. इसी कारण वो टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से अलग हो गए.

24 साल की उत्कर्षा दाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं. वो 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुकी हैं. इसके बाद मौका नहीं मिला है.