27 OCT 2024
Credit: Getty, IPL, BCCI, AP, PTI
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 और टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल नहीं किए जाने से कुछ फैन्स नाराज हो गए.
इन फैन्स ने गायकवाड़ और ईशान किशन दोनों को किसी भी टीम में सेलेक्ट ना करने पर सवाल उठाए.
गायकवाड़ आखिरी बार जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम में खेलते हुए दिखे थे.
वहीं ईशान किशन की बात की जाए तो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में निजी कारणों का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था.
उसके बाद से उन्हें किसी भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया. फिर उनका नाम श्रेयस अय्यर के साथ बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी हटा दिया गया था.
कुछ एक्स यूजर्स ने ऋतुराज के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाई और कहा कि उनका एकमात्र दोष यह है कि वह पीली जर्सी पहनते हैं, उनका इशारा आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर था.
कई फैन्स ने उम्मीद जताई कि भारत ए टीम का नेतृत्व करने वाले ऋतुराज 15 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैचों में अपनी क्लास का प्रदर्शन करेंगे.
गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न में होने वाले दो प्रथम श्रेणी मैचों में भारत ए की अगुआई करेंगे, जबकि उनके डिप्टी अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में गायकवाड़ ने दो मैचों में 231 रन बनाकर प्रभावित किया है, जिसमें मुंबई के खिलाफ 145 रन की शानदार पारी भी शामिल है.
उनके मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए, प्रशंसक उन्हें रिजर्व या तीसरे विकल्प के रूप में टीम में देखने के लिए उत्सुक थे.
SA सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.
AUS दौरे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद