7 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
सीरीज के दूसरे मैच में रविवार (7 जुलाई) को अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों पर शतक जमाया. इसी दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 रनों की पारी खेली.
गायकवाड़ ने यह धांसू पारी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके बर्थडे पर शानदार गिफ्ट दी है. यह बात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी कही.
दरअसल, धोनी का बर्थडे 7वें महीने (जुलाई) में 7 तारीख को आता है. इस बार धोनी 43 साल के हो गए हैं. बर्थडे वाले दिन ही गायकवाड़ ने यह पारी खेली है.
गायकवाड़ ने भी 77 रन बनाए. ऐसे में धोनी के बर्थडे 7-7 का गायकवाड़ की पारी 77 से गजब संयोग बना है. CSK ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बता दें कि धोनी ने IPL में अपनी कप्तानी में CSK को 5 बार चैम्पियन बनाया है. पिछले सीजन में माही ने कप्तानी छोड़कर गायकवाड़ को कमान सौंपी थी.
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में गायकवाड़ ने 47 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 11 चौके जमाए.