इस IPL स्टार ने दुल्हनिया के साथ शेयर किए फोटोज, लिखी रोमांटिक पोस्ट

इस IPL स्टार ने दुल्हनिया के साथ शेयर किए फोटोज, लिखी रोमांटिक पोस्ट

Aajtak.in

13 June 2023

Instagram/ruutu.131

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2023 सीजन में चैम्पियन बनाने वाले स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने शादी कर ली है.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने यह पांचवीं बार खिताब जीता था. इस जीत में 26 साल के ऋतुराज की अहम भूमिका रही थी.

ऋतुराज ने 3 जून को ही महिला क्रिकेटर से शादी रचाई. दुल्हनियां का नाम उत्कर्षा पवार है. दोनों IPL फाइनल में भी साथ दिखे थे.

अब ऋतुराज ने अपनी दुल्हनिया उत्कर्षा के साथ साउथ ट्रेडिशन में कुछ फोटो शेयर की हैं. इसके साथ ही एक रोमांटिक पोस्ट भी लिखी.

ऋतुराज ने लिखा- उत्कर्षा मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं. वह शुरुआत से ही मेरी लाइफ से जुड़ी हर एक जरूरी चीज को बेहतर जानती हैं.

उन्होंने लिखा- मेरा चेन्नई टीम से जुड़ाव के चलते उत्कर्षा ने महाराष्ट्रीयन संस्कृति को पूरी तरह चेन्नई के लोगों और साउथ के लिए समर्पित किया.

ऋतुराज ने 4 फोटो शेयर करते हुए अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा- वास्तव में यह मेरे लिए बेहद खास रहा. आई लव यू उत्कर्षा. 

दरअसल, ऋतुराज और उत्कर्षा महाराष्ट्र के निवासी हैं और शादी के बाद उन्होंने साउथ की संस्कृति के हिसाब पहनावा पहनकर फोटो शूट कराया.