Aajtak.in/Sports
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ इस समय काफी सुर्खियों में चल रहे हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 जून को अपनी मंगेतर उत्कर्षा पवार के साथ शादी की थी.
अब ऋतुराज महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) में भाग लेने जा रहे हैं. ऋतुराज को पुणेरी बप्पा ने अपना आइकॉन प्लेयर चुना है.
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन 15 से 29 जून तक किया जाएगा और इसमें छह टीमें भाग ले रही हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे.
ऋतुराज गायकवाड़ ने 590 रन बनाकर सीएसके की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
26 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए 1 वनडे और 9 टी20 मैच खेलकर कुल 154 रन बनाए हैं.