गौतम गंभीर और एस श्रीसंत की लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच में हुई जुबानी जंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
इस मामले में लीग के कमिश्नर एस श्रीसंत को लीगल नोटिस थमा दिया है. नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन किया.
नोटिस में इस बात की भी जानकारी है, श्रीसंत से कम्युनिकेशन तभी होगा जब वो गौतम गंभीर की आलोचना करने वाले वीडियो को हटाएंगे.
वहीं अंपायर्स की रिपोर्ट में उस शब्द (फिक्सर-फिक्सर) का उल्लेख नहीं किया गया है.
सूरत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के 6 दिसंबर को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के मैच में यह तकरार हुई.
कैपिटल्स से खेले रहे गौतम गंभीर और गुजरात एस श्रीसंत की यह लड़ाई बाद में सोशल मीडिया पर भी पहुंच गई.
श्रीसंत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि गंभीर उन्हें LIVE मैच में फिक्सर-फिक्सर कहा था. श्रीसंत के वीडियो मैसेज के बाद गौतम गंभीर ने भी एक क्रिप्टिक मैसेज शेयर किया.
इसमें गौतम गंभीर ने लिखा- जब पूरी दुनिया अटेंशन पाना चाहे तो आप मुस्कराओ. इसमें गंभीर ने अपना थ्रोबैक फोटो स्माइल करते हुए शेयर किया.
एस श्रीसंत श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए.
वहीं गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट में 4154 रन बनाए. वहीं 147 वनडे में 39.68 के एवरेज से 5238 रन बनाए. 37 टी20 इंटरनेशल में गंभीर ने 27.41 के एवरेज से 932 रन बनाए थे.