आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है जिसका सभी फैन्स इंतजार कर रहे हैं.
PIC: BCCI/AFPआईपीएल में अबकी बार पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं.
40 साल के श्रीसंत को स्टार नेटवर्क ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी कमेंट्री टीम में शामिल किया है.
श्रीसंत ने अपना आईपीएल डेब्यू किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से किया था. इसके बाद उन्होंने कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से भी टूर्नामेंट में भाग लिया.
आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत को सात साल के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ा था. श्रीसंत के नाम 44 आईपीएल मैचों में 29.9 की एवरेज से 40 विकेट दर्ज हैं.
एस. श्रीसंत 2007 के टी20 एवं 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल खेलकर कुल 169 विकेट चटकाए.