डरबन में डेथ ओवर्स में ढही टीम इंड‍िया, सूर्या ने किया बचाव

9 NOV 2024

Credit: Getty

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंड‍िया का बैटिंग ऑर्डर डेथ ओवर्स में ध्वस्त हो गया, लेकिन इस पर सूर्यकुमार यादव ने टीम इंड‍िया का बचाव किया. 

डरबन में भारत की 61 रन की जीत के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए कप्तान सूर्या ने कहा कि अगर भारत 17 ओवर में 200 रन बना सकता है, तो 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करने की क्या जरूरत थी?

8 नवंबर को भारत ने अफ्रीका को 61 रनों से हराया. मैच के असली हीरो संजू सैमसन रहे, ज‍िन्होंने लगातार दूसरा टी20 शतक जड़ा. 

सैमसन के शतक की बदौलत भारतीय टीम 202/8 रन बनाने में सफल रही. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में रव‍ि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके. 

वहीं मैच में भारत ने एक समय 14 ओवर में 162/2 रन बना लिए थे, जिससे लग रहा था कि टी20 रिकॉर्डबुक में कुछ नया दर्ज होगा. 

लेकिन तिलक वर्मा और संजू सैमसन के 7 गेंदों के अंतराल में आउट होने से भारतीय पारी को नुकसान पहुंचा. जितने रन और बन सकते थे वो नहीं बन पाए. 

हालांकि सूर्यकुमार यादव इस बात से बिल्कुल भी परेशान नजर नहीं आए, उन्होंने डरबन में मैच के बाद कहा- हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, भले ही हम कुछ विकेट खो देते हैं, पर हम बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं. 

सूर्या बोले- यह एक टी-20 मैच है और अगर आप 17 ओवर में 200 रन बना सकते हैं, तो क्यों नहीं. मैंने टॉस के समय कहा था कि मेरे ख‍िलाड़‍ियों ने मेरा काम आसान कर दिया है

भारत साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के अब बाकी मैच 10 नवंबर, 13 नवंबर और 15 नवंबर को खेले जाएंगे.