6 FEB 2024
Credit: Getty, Social Media
SA20 लीग में खेल रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी फैबियन एलन के साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट की गई.
उनके साथ यह जघन्य वारदात जोहानिसबर्ग में हुई. जहां उनको बंदूक दिखाकर लूट लिया गया. फैबियन IPL में भी खेल चुके हैं.
जमैका का 28 साल का यह ऑलराउंडर वर्तमान में SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहा है.
फैबियन को फेमस सैंडटन सन होटल होटल के बाहर निशाना बनाया गया, जिससे क्रिकेटर बुरी तरह से हिल गया.
बदमाश हथियार और बंदूकों से लैस थे. उन्होंने एलन का फोन, बैग सहित सामान छीन लिया.
इस घटना ने SA20 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
SA20 में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों संग सिक्योरिटी संबंधी ये दूसरी घटना है.फिलहाल यह लीग का दूसरा सीजन है, जो प्लेऑफ चरण में पहुंच गया है.
पार्ल रॉयल्स रात में क्वालीफायर 1 के बाद 7 फरवरी को एलिमिनेटर खेलेगी. फाइनल 10 फरवरी को खेला जाएगा.
फैबियन आईपीएल में 5 मैच खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 7 विकेट हैं. इसके इतर वो 20 वनडे में 7, 34 टी20ई में 24 विकेट ले चुके हैं.