भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना पड़ा.
टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली.
अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली थी.
लगातार क्रिकेट खेलने और एक नई रणनीति के तहत रोहित और कोहली ने आराम लिया था. वो तीसरे मैच में खेलते दिखेंगे.
अब इस पर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने रोहित और कोहली को नहीं खिलाने पर टीम मैनेजमेंट की आलोचना की.
सबा जियो सिनेमा पर बोले- रोहित और कोहली क्यों नहीं खेल रहे हैं? अगर उन्हें खिलाना ही नहीं था तो फिर साथ ले जाने का क्या मतलब है?
सबा ने कहा- आपको नए चेहरों को लेकर जाना चाहिए था. रोहित-विराट को खेलना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप पास है. ज्यादा समय भी नहीं है.
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी.