स्टार क्रिकेटर्स के कई किस्से हमें सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक किस्सा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने सुनाया था.
सबा करीम ने कहा था कि उन्होंने अपनी पहली कमाई एक प्लेट चिकन तेंदूरी पर खर्च कर दी थी.
सबा करीम ने एक शो में कहा था, 'मुझे याद है कि 1982-1983 में रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए बहुत ज्यादा पैसे मिलते नहीं थे. एक मैच में हर दिन लगभग 25 रुपये मिलते थे.'
सबा ने बाताया था, 'मुझे बाहर जाकर चिकन तंदूरी खाने का बहुत दिल करता था. मेरी पहली कमाई चिकन तंदूरी खाने पर खर्च हुई. मैंने रेस्तरां में जाकर एक फुल प्लेट तंदूरी चिकन का ऑर्डर दिया.'
सबा ने कहा कि उनके साथ और कोई दूसरा क्रिकेटर रेस्तरां नहीं गया था और उन्होंने अकेले ही पूरा प्लेट हजम किया.
55 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने भारत के लिए 1 टेस्ट और 34 वनडे मुकाबले खेले.
पटना में जन्मे सबा करीम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल और बिहार का प्रतिनिधित्व किया.