सचिन तेंदुलकर ने खरीदी लैम्बोर्गिनी कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

सचिन तेंदुलकर ने खरीदी लैम्बोर्गिनी कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Aajtak.in

2 June 2023

Getty, IPL and Social Media

भारतीय लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कारों की लिस्ट में अब एक नई गाड़ी और शामिल हो गई है.

इस लग्जरी कार का नाम लैम्बोर्गिनी Urus S है, जिसे हाल ही में 50 साल के सचिन तेंदुलकर ने खरीदा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैम्बोर्गिनी उरुस एस सुपर एसयूवी कार की एक्स शोरूम प्राइस 4.18 करोड़ रुपये है

यह लग्जरी एसयूवी कार हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है, जिसकी इस समय काफी डिमांड चल रही है

इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. लैम्बोर्गिनी उरुस एस की टॉप स्पीड 305 kmph की है

सचिन को अक्सर मुंबई की सड़कों पर पोर्श 911 टर्बो एस के साथ देखा गया. सचिन के पास फेरारी कार भी है

सचिन के पास सबसे ज्यादा BMW हैं, जिनमें BMW 7-सीरीज, BMW X5M, BMW I8 और BMW 5-सीरीज हैं.