6,4,6...सच‍िन ने अंग्रेजों की जमकर कुटाई, साबित किया क्यों हैं क्रिकेट के भगवान! 

26 FEB 2025 

महान सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी 20 (IML T20) 2025 में शानदार बल्लेबाजी की. 

Credit: AP, PTI, Getty, IMlT20

इंग्लैंड मास्टर्स और इंडियन मास्टर्स के बीच 25 फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सच‍िन ने आत‍िशी पारी खेली. 

सच‍िन तेंदुलकर ने गुरकीरत सिंह मान (63) के साथ पारी की शुरुआत की. तेंदुलकर ने 21 गेंदों पर 34 रनों की अपनी पारी में कुल पांच चौके और एक छक्का लगाया.

अपनी पारी के दौरान पांचवें ओवर में तेंदुलकर ने इंग्लिश पेसर टिम ब्रेसनन के खिलाफ जमकर रन बनाए. 

VIDEO

ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने ब्रेसनन को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया, जबकि अगली दो गेंदों पर उन्होंने डीप मिड-विकेट और डीप एक्स्ट्रा कवर पर लगातार दो चौके जड़े. 

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 132 रन बनाए. डैरेन मैडी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. इंडियन मास्टर्स की ओर धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.  

इंड‍ियन मास्टर्स ने 133 रनों का टारगेट 11.4 ओवर में नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. गुरकीरत के साथ युवराज सिंह 14 गेंदों पर 27 रन जड़कर नाबाद लौटे. 

वहीं भारतीय टीम अब 1 मार्च को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.