10 OCT 2024
Credit: Social Media
भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर) को निधन हो गया.
उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्या होने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन को सोमवार (7 अक्टूबर) को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने खुद एक बयान जारी कर बताया भी था कि उनकी तबीयत ठीक है.
पर 9 अक्टूबर 2024 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत के बाद पूरे देश में गम का माहौल है.
वहीं रतन टाटा की 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर संग भी मुलाकात हुई थी.
सचिन ने इस मुलाकात के बाद बेहद इमोशनल और यादगार करार दिया था.
तेंदुलकर ने 21 मई को इस पोस्ट में लिखा- एक यादगार बातचीत...पिछला रविवार यादगार था, क्योंकि मुझे मिस्टर टाटा के साथ समय बिताने का अवसर मिला.
हमने ऑटोमोबाइल के प्रति अपने आपसी प्रेम, समाज को वापस देने की हमारी कमिटमेंट, वन्यजीव संरक्षण के प्रति जुनून और अपने प्यारे दोस्तों के प्रति स्नेह के बारे में बात की.
सचिन ने इस पोस्ट में आगे लिखा था- इस तरह की बातचीत अमूल्य है और हमें याद दिलाती है कि हमारा पैशन हमारी लाइफ में कितनी खुशी और प्रभाव ला सकता है. यह एक ऐसा दिन है जिसे मैं हमेशा मुस्कुराहट के साथ याद रखूंगा.
सचिन का यह पोस्ट रतन टाटा के निधन के बाद एक बार फिर वायरल हो गया है. इस पर लोग अश्रपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं.