सच‍िन तेंदुलकर ने इस 'दुश्मन अंपायर' से लिए मजे, एक पोस्ट से मचा बवाल 

17 NOV 2024

'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर 16 नवंबर को एक मजेदार पोस्ट शेयर किया. 

All Photo Credit: AFP, Getty, ICC

सचिन ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह एक बड़े पेड़ के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे, पेड़ का आकार विकेट जैसा था. 

इस पर सच‍िन तेंदुलकर ने अपने फैन्स से पूछा कि किस अंपायर ने स्टंप को इतना बड़ा महसूस करवाया. 

फ‍िर क्या था, सच‍िन तेंदुलकर का यह पोस्ट वायरल हो गया, और यूजर्स ने जमकर र‍िएक्शन दिए. यहां तक इरफान पठान का भी इस पर कमेंट आया. 

इस सवाल पर सोशल मीडिया पर मजेदार जवाब आए, कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह पोस्ट पूर्व अंपायर 78 वर्षीय स्टीव बकनर पर कटाक्ष है. 

दरअसल, सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर‍िंग करते हुए बकनर ने कई बार मास्टर ब्लास्टर को गलत तरीके से आउट दिया था.

यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गया, इसके बाद फैन्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी, इन सभी ने कमेंट में बकनर का नाम लिया. कुछ यूजर्स ने कहा बकनर की सच‍िन से दुश्मनी थी. 

2003 के गाबा टेस्ट में सच‍िन तेंदुलकर को जेसन ग‍िलेस्पी की गेंद पर बकनर ने एलबीडब्यू आउट दिया था, जबकि गेंद क्ल‍ियरली स्टंप को मिस कर रही थी. 

इसके 2 साल बाद 2005 में कोलकाता टेस्ट में रज्जाक की गेंद पर बकनर ने उन्हें कैच आउट दे द‍िया जबकि सच‍िन के बल्ले से गेंद नहीं लगी थी. 

वैसे बात बकनर की हो तो वह दुन‍िया के अच्छे अंपायर्स में गिने जाते थे, उन्होंने 1992 से लेकर 2007 तक के सभी ODI वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायर‍िंग की थी. बकनर ने 128 टेस्ट और 182 वनडे मैचों में अंपायर‍िंग की थी.