22 FEB 2024
Credit: PTI/Social Media
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का शुमार दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होता है. सचिन को क्रिकेट रिटायरमेंट लिए सालों गुजर चुके हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता कायम है.
सचिन तेंदुलकर अपनी फैमिली के साथ कश्मीर घूमने निकले हैं. सचिन लगातार फैन्स के साथ कश्मीर विजिट से जुड़े वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं.
तेंदुलकर ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सड़क पर क्रिकेट खेल रहे हैं.
बैटिंग करने के बाद सचिन ने फैन्स के साथ सेल्फी भी ली. सचिन को देखकर फैन्स का जोश देखते बना था.
सचिन ने हाल ही में कश्मीर की एक बैट फैक्ट्री का भी दौरा किया था. यही नहीं उन्होंने गुलमर्ग में बच्चों के साथ भी क्रिकेट भी खेला.
सचिन ने अपनी बेटी सारा और पत्नी अंजलि के साथ अमन सेतु ब्रिज का भी दौरा किया. साथ ही उन्होंने LOC पर जवानों के साथ भी मुलाकात की.
50 साल के सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले.
सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. सचिन ने भारत के लिए कुल छह 6 वर्ल्ड कप में भाग लिया.
साल 2011 का वर्ल्ड कप सचिन के लिए काफी यादगार रहा था, जहां एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की. सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.