28 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

वानखेड़े में फिर छाएंगे सचिन, मैदान में लगने जा रही है आदमकद मूर्ति

Getty and Social Media

भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक गिफ्ट दिया है

Getty and Social Media

बतौर सम्मान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन की विशाल प्रतिमा लगाने का फैसला किया है

Getty and Social Media

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था

Getty and Social Media

सचिन ने करियर का अपना आखिरी मैच भी इसी वानखेड़े मैदान पर नवंबर 2013 को खेला था

Getty and Social Media

सचिन की यह शानदार प्रतिमा 30 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम के अंदर लगाए जाने की बात कही है

Getty and Social Media

बताया गया है कि सचिन की विशाल प्रतिमा को 2 महीनों के अंदर तैयार कर लिया जाएगा

Getty and Social Media

मेलबर्न स्टेडियम में शेन वॉर्न की भी एक प्रतिमा लगी है, सचिन की मूर्ति भी उनकी तरह ही होगी

Getty and Social Media

वानखेड़े में किसी भी खिलाड़ी की पहली प्रतिमा होगी. यह कहां लगानी है वो भी सचिन से पूछा गया था

Getty and Social Media

प्रतिमा के साथ एक म्यूजियम भी बनाया जा रहा है, जिसमें सचिन की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा

Getty and Social Media

बताया गया है कि प्रतिमा का अनावरण साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान किया जाएगा