सचिन तेंदुलकर ने दिलाई पुराने दिनों की याद, कंगारू गेंदबाजों को धोया

6 Mar 2025

Credit: INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स की कप्तानी कर रहे हैं.

सचिन ने 5 मार्च (बुधवार) को वडोदरा के BCA स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ आतिशी अर्धशतक बनाया.

सचिन ने 33 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें सात चौके और 4 छक्के शामिल रहे. मास्टर ब्लास्टर ने 27 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी कर ली थी. 

देखें वीडियो

सचिन ने इस दौरान बेन हिल्फेनहास के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर पुराने दिनों की याद दिला दी.

देखें वीडियो

सचिन की तूफानी पारी के बावजूद इंडिया मास्टर्स को इस मुकाबले में 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने एक विकेट पर 269 रन बनाए. शेन वॉटसन (100) और बेन डंक (153*) ने शतकीय पारियां खेली.

जवाब में इंडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंडिया मास्टर्स की टीम 8 मार्च को अपने अगले मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स का सामना करेगी.