अर्जुन तेंदुलकर की वापसी, IPL फाइनल में 'धमाका' करने वाले को स्टैंडबाय में जगह!  

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

आईपीएल में कुत्ते के काटने के बाहर हुए अर्जुन तेंदुलकर को एक बार फिर बड़ा मौका मिला है. 

अर्जुन ने यह बात खुद एक वीडियो में कबूल की थी कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया है. 

अर्जुन तेंदुलकर को देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए दक्षिण क्षेत्र की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 

सच‍िन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में इस टीम में खेलेंगे. 

वैसे अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम की ओर से खेलते हैं, उनका सेलेक्शन 11 जुलाई को हुआ. 

वैसे इस टीम सेलेक्शन में एक चीज हैरान करने वाली है. आईपीएल फाइनल में गुजरात की ओर से जोरदार पारी खेलने वाले साई सुदर्शन स्टैंडबाय में शामिल किए गए हैं. 

साई सुदर्शन ने आईपीएल फाइनल में 47 गेंदों में 96 रनों की जोरदार पारी खेली थी. 

आईपीएल 2023 के 4 मैचों में अर्जुन ने तीन विकेट लिए थे. वहीं उन्होंने कुल 13 रन बनाए थे. 

अर्जुन ने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट लिए हैं, वहीं 223 रन बनाए हैं. वहीं 7 लिस्ट ए मैचों में 8 विकेट लिए हैं.

'जूनियर तेंदुलकर' ने 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के ख‍िलाफ पदार्पण किया था. पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए थे, हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिला.

अर्जुन ने दूसरा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला विकेट लिया. मैच में 2.5 ओवर फेंके और 18 रन देकर 1 विकेट झटका था. 

देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए दक्षिण क्षेत्र की टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल

रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी. कावेरप्पा, वी. विशाक, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर, साई किशोर

स्टैंडबाय खिलाड़ी: साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, नीतीश कुमार रेड्डी, केएस भरत