सचिन ने क्यों कहा अनंत अंबानी और राधिका हुए LBW! अनोखा अंदाज वायरल

4 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

इस समय जामनगर में जारी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग प्रोग्राम ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है.

इस सेरेमनी में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन को भी बुलाया है.

भाईजान के नाम से फेमस सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भी परिवार समेत प्रोग्राम में शामिल हुए.

सचिन, रोहित और धोनी समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सेरेमनी में शामिल होकर धूम मचाई. इनके फोटो और वीडियो भी वायरल हुए.

मगर इसी बीच सचिन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने अनोखे अंदाज में अनंत-राधिका को शादी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

सचिन की यह पोस्ट काफी ट्रेंड में है. उन्होंने क्रिकेट की भाषा में बधाई देते हुए कहा कि अनंत अंबानी और राधिका LBW हुए हैं.

सचिन ने लिखा- यहां अनंत और राधिका के लिए 'LBW' का मतलब प्यार (Love), आशीर्वाद (Blessings) और शुभकामनाएं (Wishes) हैं.

50 साल के मास्टर ब्लास्टर सचिन ने शादी की बधाई देते हुए पोस्ट में आगे लिखा- खूबसूरत जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं.

सचिन की पोस्ट...