सच‍िन ने किया डल झील का दीदार, साथ में दिखीं बेटी सारा और... 

28 FEB 2024 

Credit: Instagram/ Sachin Tendulkar 

सच‍िन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर की यात्रा पर हैं, यहां वो फैन्स संग जमकर इंजॉय कर रहे हैं. 

इसी बीच सच‍िन तेंदुलकर ने कश्मीर यात्रा का नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बेटी सारा तेंदुलकर, पत्नी अंजल‍ि तेंदुलकर साथ द‍िखे. 

वीडियो में सच‍िन, सारा और अंजल‍ि डल झील में श‍िकारा में नौकायन का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. 

इस वीडियो के बैकग्राउंड में फेमस बॉलीवुड ट्रैक ये 'चांद सा रोशन चेहरा...' चेहरा प्ले हो रहा है. सच‍िन वीडियो में इस दौरान पहाड़ पर लगा तिरंगा भी दिखा रहे हैं. 

इस दौरान कई फैन्स ने सच‍िन संग श‍िकारा में ही पहुंचकर सेल्फी क्ल‍िक करवाईं. सच‍िन ने खुद भी इस दौरान श‍िकारा चलाई. 

सच‍िन जिस तरह कश्मीर के टूर‍िज्म प्रमोट कर रहे हैं, उसे फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. फैन्स ने सच‍िन की जमकर तारीफ की. 

इससे पहले सच‍िन कश्मीर में बैट फैक्ट्री जा चुके हैं, उन्होंने पश्मीना शॉल बनते हुए भी देखी थी. 

वहीं सच‍िन के उस वीडियो ने भी काफी सुर्ख‍ियां बटोरी थीं, जिसमें वो कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेट आम‍िर से मिले थे. वहीं सच‍िन रोड साइड भी क्रिकेट खेलते हुए स्पॉट हुए थे.