सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट!

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

अर्जुन तेंदुलकर ने लंबे इंतजार के बार मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच खेला. उन्होंने 23 साल की उम्र में केकेआर के ख‍िलाफ डेब्यू किया. 

अर्जुन ने अपने पहले मैच में 2 ओवर कराए और 17 रन दिए. खास बात यह रही कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनसे ही बॉलिंग की ओपन‍िंग करवाई.  

अर्जुन को IPL मैच की डेब्यू कैप मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने पहनाई, इस दौरान अर्जुन को उनके साथ‍ियों ने बधाई दी. 

अर्जुन का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान में उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी पहुंची थीं. 

अर्जुन के पहले डेब्यू मैच के बाद उनके पिता मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर ने एक इमोशनल पोस्ट ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ल‍िखा. 

सचिन ने लिखा- अर्जुन आज तुमने बतौर क्रिकेटर अपनी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बतौर पिता, जो तुम्हें बहुत प्यार करता है और जो इस गेम (क्रिकेट) को बेइंतहा चाहता है, मुझे पता कि तुम क्रिकेट का खूब सम्मान करोगे. इसके बदले तुम्हें भी खूब प्यार मिलेगा.

सचिन ने बेटे अर्जुन के लिए आगे लिखा- तुमने यहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है... मुझे उम्मीद है कि तुम आगे भी ऐसा करोगे. यह एक शानदार जर्नी की शुरुआत हुई है. ऑल द बेस्ट.

वैसे अर्जुन ने लिस्ट ए मैच में डेब्यू गोवा के लिए 12 दिसंबर 2022 को आंध्र प्रदेश के ख‍िलाफ किया था. फिर 13 दिसंबर 2022 को गोवा के लिए राजस्थान के ख‍िलाफ फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू किया.