Aajtak.in/Sports
भारत और कुवैत के बीच SAFF चैम्पियनशिप 2023 का मैच 27 जून को बेंगलुरु के कंतीरावा स्टेडियम में खेला गया.
SAFF चैम्पियनशिप में भारत का यह तीसरा मैच था, जो 143वीं रैंक वाली कुवैत की टीम के साथ 1-1 से ड्रॉ रहा.
भारत के लिए पहला गोल कप्तान सुनील छेत्री ने पहले हाफ में किया. इस तरह उन्होंने भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी.
यह इस छेत्री का इस टूर्नामेंट में पांचवां गोल था. वहीं SAFF चैम्पियनशिप में छेत्री का 24वां गोल था.
वहीं छेत्री के अब 92 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं. वह इंटरनेशनल फुटबॉल में चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 123 गोल के साथ पहले स्थान पर हैं. अली 109 गोल के साथ दूसरे जबकि मेसी 103 गोल के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
अब बात कल (27 जून) के मैच की. भारतीय फुटबॉल टीम सेकेंड हाफ में तेजी से आगे बढ़ रही थी, लेकिन तभी हेड कोच इगोर स्टिमैक को रेड कार्ड दिखा दिया गया.
इस टूर्नामेंट में ऐसा दूसरी बार हुआ, स्टिमैक की मैच अधिकारियों से तीखी बहस हुई और अंततः 81वें मिनट में उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया.
इसके बाद मैच में एक बार फिर बवाल हुआ. जब भारत के रहीम अली और कुवैत के अल कल्लाफ को बाहर भेज दिया गया. इन दोनों को भी रेड कार्ड दिखाया गया.
84वें मिनट में कल्लाफ ने भारत के सहल अब्दुल समद को धक्का दिया था. इसके बाद दोनों ही टीमों में हाथापाई शुरू हो गई.
इसके बदले में रहीम ने कुवैत के खिलाड़ी को धक्का देकर गिरा दिया. उसके बाद फुटबॉल गेम भी ड्रॉ पर जाकर खत्म हो गया.
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच में भी फुटबॉल खिलाड़ियों में भिड़ंत हो चुकी है.
यह सब तब हुआ जब भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्ला इकबाल के थ्रो को रोक दिया. इसके लिए उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया.
इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में तनाव हो गया. ऐसा लगा कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी हाथापाई कर बैठेंगे, पर तब तक रेफरी पहुंच गए थे.