21 साल के क्रिकेटर का बल्ला उगल रहा आग... टीम इंडिया में आना तय!

21 साल के क्रिकेटर का बल्ला उगल रहा आग... टीम इंडिया में आना तय!

Aajtak.in

13 June 2023

PTI and Instagram/Rivabajadeja

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां युवा खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलता है

जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ी इसी आईपीएल से निकले हैं, जो टीम इंडिया में धूम मचा रहे हैं

ऐसा ही 21 साल साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने IPL 2023 गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए में सभी को कायल किया है

IPL 2023 में सुदर्शन ने 8 मैचों में 51.71 की शानदार औसत से 362 रन बनाए थे. इस दौरान 3 फिफ्टी भी जमाई

IPL फाइनल में सुदर्शन ने 47 बॉल पर 96 रन बनाए थे. मगर बदकिस्मती वो चेन्नई के खिलाफ टीम को जिता नहीं सके.

मगर सुदर्शन का बल्ला अब भी आग उगलता दिख रहा है. वो अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में खेल रहे हैं

सुदर्शन ने TNPL के पहले ही मैच में त्रिरुपुर तमिजहांस के खिलाफ फिफ्टी जमाते हुए लाइका कोवई किंग्स को जीत दिलाई

सुदर्शन ने मैच में 45 गेंदों पर 86 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 191.11 का रहा.

भारतीय टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. ऐसे में दमदार प्रदर्शन देखते हुए लगता है कि सुदर्शन को मौका मिल सकता है.