Aajtak.in
Credit: TNPL/BCCI
बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने तमिलनाडु प्लेयर लीग में बल्ले से धमाल मचाया हुआ है.
अब साई सुदर्शन ने नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ 52 गेंदों पर 90 रनों की तूफानी पारी खेली.
सुदर्शन ने अपनी इस पारी में चार छक्के और सात चौके लगाए और वह 19वें ओवर में रन-आउट हुए.
उनकी इस शानदार पारी के बावजूद लाइका कोवई किंग्स को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
21 साल के सुदर्शन ने इससे पहले लाइका कोवई किंग्स के लिए पहले मैच में भी 86 रनों की पारी खेली थी.
आईपीएल 2023 में सुदर्शन ने गुजरात टाइटन्स के लिए 8 मैचों में 51.71 की औसत से 362 रन बनाए थे.
भारतीय टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. सुदर्शन को शायद टी20 सीरीज के लिए मौका मिल सकता है.